बाराबंकी: नीट पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री से की ये खास मांगे

यूपी के बाराबंकी में भी पूरे देश की तरह नीट पेपर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन यहां पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी कुछ खास मांगें भी रखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 6:32 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद में विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिये सड़क से सदन तक उनकी आवाज उठाकर न्याय दिलाने का काम करेगी। नीट पेपर लीक प्रकरण ऐसे गम्भीर प्रकरण पर देश के प्रधानमंत्री का मौन चिंता का विषय है और देश के शिक्षा मंत्री पूरे मामले में भ्रम फैला रहे हैं। नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये शिक्षा मंत्री पेपर लीक प्रकरण पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुये इस्तीफा दें। देश के प्रधानमंत्री अपना मौन तोड़कर नीट यूजी परीक्षार्थियों की तत्काल परीक्षा सम्पन्न कराकर पेपर लीक प्रकरण के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करते हुए सख्त कानून बनायें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी ने केन्द्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर नीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। 

इस अवसर पर सिकंदर अब्बास रिजवी, वीरेन्द्र प्रसाद यादव एडवोकेट, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी एडवोकेट, रमनलाल दिवेदी एडवोकेट, देवेन्द्र प्रताप यादव एडवोकेट, अजय रावत, अखिलेश वर्मा, रितेश रावत, गोपी कनौजिया, अमित गौतम, सद्दाम रसूल, फरहान किदवई, अंकुर यादव, मोहम्मद समद, इकराम अंसारी, आनंद प्रकाश, मोहम्मद रिजवान, चंदन बाजपेई, शुभम वर्मा, मोहम्मद आदिल, श्याम सुन्दर यादव, अनिरूद्ध यादव, तरूण बख्श, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Published :