कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी ने डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

Updated : 28 December 2023, 3:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बीमारी के बाद आज चेन्नई में निधन हो गया।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डीएमडीके के संस्थापक और अध्यक्ष कैप्टन विजयकांत के निधन से हम काफी दुखी हैं। आम जन की प्रशंसा पाने वाले एक शानदार अभिनेता और राजनेता को तमिलनाडु के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।’’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन से ‘‘बेहद दुखी’’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान ने लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’

 

No related posts found.