Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज यह साफ हो जाएगा कि इस रेस में कौन-कौन से दिग्गज नेता शामिल होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में शामिल होने के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में शामिल होंगे। गुरुवार को वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। मल्लिकार्जुन दोपहर 12 बजे के बाद नामांकर भरने के लिए जाएंगे।

अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ऐसे आसार नजर आ रहे हैं कि दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन से मुलाकात कर बातचीत की।

बता दें कि दोपहर तीन बजे तक ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद ही यह तय हो जाएगा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए किन-किन नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी।










संबंधित समाचार