कांग्रेस सांसद को इलाज के लिए दिल्ली किया गया शिफ्ट, जानिये पूरा अपडेट

महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य एवं कांग्रेस नेता सुरेश उर्फ बालू धनोरकर को इलाज के लिए रविवार को एक ‘एयर एंबुलेंस’ से नागपुर से दिल्ली ले जाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

चंद्रपुर: महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य एवं कांग्रेस नेता सुरेश उर्फ बालू धनोरकर को इलाज के लिए रविवार को एक ‘एयर एंबुलेंस’ से नागपुर से दिल्ली ले जाया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि चंद्रपुर से सांसद धनोरकर का शनिवार को नागपुर के एक अस्पताल में गुर्दे की पथरी का इलाज हुआ था।

बयान के अनुसार, रविवार को पेट दर्द के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया।

महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मेरा स्वास्थ्य स्थिर है। पार्टी कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए। चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक मैं जांच और इलाज कराऊंगा तथा आराम करूंगा।’’

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा, ‘‘धनोरकर को दिल्ली ले जाया गया है। मैंने उनसे बात की और वह ठीक हैं।’’

इससे पहले, बालू धनोरकर के 80 वर्षीय पिता नारायण धनोरकर का शनिवार शाम नागपुर में निधन हो गया। नारायण धनोरकर लंबे समय से बीमार थे।

सांसद रविवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

Published : 

No related posts found.