Rahul Gandhi Twitter handle: राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल हुआ अनलाक, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल लगभग एक हफ्ते के बाद अनलाक कर दिया गया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को अस्‍थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद राजनीति जोरों पर थी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2021, 12:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल आखिकार एक सप्ताह बाद अनलॉक कर दिया गया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को अस्‍थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, जिसको लेकर देश में राजनीतिक घमासान जोरों पर था। कांग्रेस और विपक्षी दल इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर थे लेकिन अब एक हफ्ते के बाद राहुल के ट्विटर को अनलाक कर दिया गया है।

राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल को अनलॉक होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक ट्विट किया, जिसमें अंग्रेजी में लिखा है “सत्यमेव जयते”। राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल लॉक होने से पहले गत 6 अगस्त को अंतिन ट्विट किया था।

राहुल गांधी का ट्विटर निलंबित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरने के अलावा ट्विटर पर भी पक्षपाती होने का आरोप लगाया था। हालांकि, ट्विटर ने साफ कर दिया था कि नियमों का उल्‍लंघन करने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बता दें कि राहुल गांधी ने उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में एक नौ वर्षीय बच्‍ची से कथित रेप और हत्‍या के मामले में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्‍होंने पीडि़ता और उसके परिवार के सदस्‍यों की पहचान उजागर कर दी थी। इनकी पहचान को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने पीडि़ता के परिवार की तस्‍वीर साझा की थी। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट लाक कर दिया था।