

कांग्रेस ने तेलंगाना उपचुनाव के लिए प्रख्यात विधिवेत्ता और सुप्रीम कोर्ट से सीनियर अधिवक्त डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना उपचुनाव के लिए प्रख्यात विधिवेत्ता और सुप्रीम कोर्ट से सीनियर अधिवक्त डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना से राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी के नाम को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मंजूरी दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौ राज्यों में खाली पड़ी 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग ने प्रत्येक सीट के लिए 12 अलग-अलग चुनावों की घोषणा की है।