कांग्रेस ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान, जानिये इंडिया गठबंधन की रणनीति

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता कल एक अहम बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस की प्रेस वार्ता
कांग्रेस की प्रेस वार्ता


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजो के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गाँधी ने कहा वो जनता के जनादेश को स्वीकार करते है और देश की जनता ने जनादेश ने बता दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव परिणाम 'जनता का परिणाम' है... यह स्पष्ट है कि यह जनादेश मोदी जी के खिलाफ है। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है। हम कहते रहे हैं कि यह लड़ाई जनता और मोदी के बीच है। हम जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

यह भी पढ़ें | INDIA Alliance: नीतीश का महत्वपूर्ण योगदान, खरगे उनसे बात करने को प्रयासरत

इस बार जनता ने किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, खासकर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने 'एक व्यक्ति, एक चेहरा' के आधार पर वोट मांगे। यह उनकी राजनीतिक और नैतिक हार है, राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं की जीत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने दोनों सीटों से जीत हासिल की है और मैं रायबरेली और वायनाड के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। अभी यह तय नहीं हुआ है कि मैं किस सीट पर रहूंगा... मैं इस पर चर्चा करूंगा। उन्होंने एक और सवाल के जवाब में कहा कि यूपी की जनता ने साबित कर दिया कि यूपी की जनता राजनीतिक रूप से कितनी समझदार है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने कमाल कर दिया।

यह भी पढ़ें | जातिगत जनगणना पर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

राहुल ने कहा सरकार बनाने और विपक्ष में बैठने के सवाल पर जवाब दिया कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद इसपर फैसला किया जाएगा। 










संबंधित समाचार