Rahul Gandhi Kashmir Visit: कश्मीर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने माता खीर भवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद

डीएन ब्यूरो

कश्मीर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने जिला गांदरबल में विराजमान मां खीर भवानी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

गान्दरबल जिले में प्रसिद्ध माता खीर भवानी मंदिर में राहुल गांधी
गान्दरबल जिले में प्रसिद्ध माता खीर भवानी मंदिर में राहुल गांधी


श्रीनगर: दो दिवसीय दौरे पर  कश्मीर पहुंचे कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को सुप्रसिद्ध मां खीर भवानी के मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। खीर भवानी का मंदिर मध्य कश्मीर के जिला गांदरबल के तुलमुला गांव में स्थित है। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में की स्कूटर की सवारी, देखिये भाई-बहन की खास तस्वीरें

राहुल गांधी कश्मीर घाटी में कांग्रेस प्रदेश प्रधान जीए मीर के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी गांदरबल के तुलमुला गांव में स्थित खीर भवानी मंदिर में दर्शन के लिये गये। उन्होंने विधिवत रूप से मां खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि, शांति की मां से कामना भी की।

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोकी गई, जानिये क्या बोली कांग्रेस

राहुल गांधी मंदिर परिसर में पहुंचकर मां भवानी के समक्ष नत्मस्तक हुए और पंडितों द्वारा करवाई गई विधिवत पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़ी धार्मिक कथा को भी पंडितों से जाना। इस दौरान मंदिर मार्ग में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।










संबंधित समाचार