Odisha: कांग्रेस ने माओवादी विरोधी अभियान के दौरान ‘आदिवासियों पर अत्याचार’ की जांच की मांग की

कांग्रेस ने शुक्रवार को ओडिशा के नुआपड़ा जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आदिवासियों पर कथित अत्याचारों की जांच के लिए विधानसभा की समिति के गठन की मांग की।

Updated : 25 March 2023, 9:59 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: कांग्रेस ने शुक्रवार को ओडिशा के नुआपड़ा जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आदिवासियों पर कथित अत्याचारों की जांच के लिए विधानसभा की समिति के गठन की मांग की।

विधानसभा में शून्यकाल में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया।

नरसिंह मिश्रा ने नुआपड़ा जिले के भेडेन क्षेत्र के पटघर गांव के लोगों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच फंसकर ग्रामीण अपना घर छोड़ रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले साल 21 जून को नुआपड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की हत्या के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया है।

No related posts found.