हिंदी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्रति “भेदभाव” के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं। मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में 27 फरवरी को उपचुनाव होना है।
टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा है।
बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़ है। क्या आपने कभी अधीर चौधरी (डब्ल्यूबीपीसीसी के अध्यक्ष और बहरामपुर सांसद) को बंगाल के लिए महीनों से रुके केंद्रीय फंड को तत्काल मुहैया करने के बारे में बात करते देखा है? वे इस पर बात नहीं करेंगे।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी टीएमसी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापे मारने की “धमकी” देते रहते हैं और आश्चर्य है कि “भाजपा, कांग्रेस और माकपा के कुछ नेता जांच एजेंसियों के दायरे में क्यों नहीं आते हैं”।
No related posts found.