कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी पर लगाए ये बड़े आरोप
राफेल सौदे पर संसद से लेकर सड़क तक बहस छिड़ी हुई है। हर जगह इसको लेकर चर्चा हो रही है और अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर प्रेस काफ्रेंस करते हुए कहा पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
नई दिल्ली: राफेल सौदे पर संसद से लेकर सड़क तक बहस छिड़ी हुई है। हर जगह इसको लेकर चर्चा हो रही है और अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर प्रेस काफ्रेंस करते हुए कहा कि वो राफेल पर पीएम मोदी से कहीं भी डिबेट करने के लिए तैयार हैं, 2014 में युवाओं ने जिस पर भरोसा किया, उन्होंने उस भरोसे को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमशक्ल ने लगाई प्रियंका गांधी से मिलने की गुहार, बैठा धरने पर...
यह भी पढ़ें |
राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की प्रेस वार्ता की पांच बड़ी बातें
राहुल ने कहा कि पीएम का कहना है कि राफेल में कोई घोटाला नहीं हुआ है तो अगर कोई घोटाला नहीं हुआ, है तो फिर वो जेपीसी के गठन से क्यों डर रहे हैं, आखिर भाजपा जेपीसी करवाने से क्यों डर रही है। उसका साथ ही राहुल ने पीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने वायुसेना से 30 हजार करोड़ छीनकर अनिल अंबानी को दिए। राफेल को लेकर लगातार प्रेस कांफ्रेंस के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं। मेरा काम है लोगों को सही जानकारी देना। इस समय राफेल की धुलाई नहीं चल रही है बल्कि राफेल की वाशिंग मशीन चल रही है। सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल की कीमतों को लेकर झूठ बोला।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,बजट सत्र भी हुआ समाप्त
यह भी पढ़ें |
गांधी संदेश यात्रा में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी देश तोड़ने के लिये कहते है
गौर हो कि पिछले काफी दिनों से राफेल विमान सौदे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकशी जारी है। एक ओर सरकार सौदे के बचाव में तथ्य पेश करती है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष से राहुल गांधी लगातार इस सौदे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'चोरी' के आरोप लगाते हैं। इससे पहले आज सुबह राफेल सौदे से संबंधित सीएजी रिपोर्ट सदन में रखी गई। सदन में रखी गई रिपोर्ट में भी विमान की कीमतों का तो खुलासा नहीं किया गया लेकिन ये जरूर बताया गया कि मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले सस्ते में ये सौदा किया है। साथ ही ये भी बताया गया कि ऐसा करने से सौदे में करीब 17 फीसदी की बचत हुई।