राष्ट्रपति से मिलेंगे आप के 20 विधायक, आयोग के फैसले को रद्द करने की करेंगे मांग

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि इस मामले के लेकर उनके 20 विधायक राष्ट्रपति से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। सिसौदिया ने कहा कि हमारे विधायक राष्ट्रपति से मिलकर चुनाव आयोग के फैसले को भी निरस्त करने की गुहार लगायेंगे..

मनीष सिसौदिया
मनीष सिसौदिया


नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इसे भाजपा और कांग्रेस की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ उनके 20 विधायक राष्ट्रपति से मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। 

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने रद्द की आप के 20 विधायकों की सदस्यता, अब राष्ट्रपति पर नजरें 

सिसौदिया ने कहा कि हमारे विधायक राष्ट्रपति से मिलकर चुनाव आयोग के फैसले को भी निरस्त करने की गुहार लगायेंगे और आयोग के समक्ष उन्हें उपस्थित होने और अपनी बात रखने का मौका दिलाने की मांग करेंगे। आप की तरफ से सिसौदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बेइमानी की दुकान चलाते हैं और हमारे कार्य से उनकी यह दुकान बंद हो गई है। 

यह भी पढ़ें | MCD चुनाव से पहले ‘आप’ को तगड़ा झटका, उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाज़ी

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने भी आप को लगायी कड़ी फटकार, राहत देने से किया इंकार 

उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग का यह फैसला अनवायस्ड है। हम इमानदारी से विकास के कार्यों को कर रहे हैं, पर बेइमानी की दुकान चलाने वालों को यह पच नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: 20 MLA की सदस्यता रद्द: आप का चुनाव आयोग और क्रेंद्र सरकार पर बड़ा निशाना 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: यूपी में भी दिल्ली के फार्मूले पर चलेगी AAP, मनीष सिसोदिया ने किया यह बड़ा चुनावी वादा

उन्होंने कहा कि यह पहला मौके नहीं है जब हमें परेशान किया जा रहा हो, इससे पहले भी हमारे विधायकों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गये। उन्होंने कहा कि आयोग ने यह फैसला बिना उनका पक्ष सुने-देखे या सुबूत मांगे बिना दिया है। 










संबंधित समाचार