20 MLA की सदस्यता रद्द: आप का चुनाव आयोग और क्रेंद्र सरकार पर बड़ा निशाना

डीएन ब्यूरो

आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीधे चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आप ने इसे केन्द्र की साजिश करार दिया।

 सौरभ भारदवाज (फाइल फोटो)
सौरभ भारदवाज (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आप के 20 विधायकों की  सदस्यता रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार समेत चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। आप का कहना है यह सारा काम साजिश के तहत किया गया है। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के इशारों पर यह सब कुछ किया है।

आम आदमी पार्टी के विधायर सौरभ भारदवाज ने सीधे चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग ने पार्टी के विधायकों से उनका पक्ष जानने की कोशिश नहीं की। 

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी आप सरकार

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति का 23 जनवरी को जन्मदिन है। वह 65 साल के हो रहे हैं। जोति रिटायर होने से पहले पीएम मोदी का कर्ज उतारना चाहते हैं।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, ये सभी खबरें सुत्रों से मिल रही है। भारद्वाज ने कहा कि आप के किसी भी विधायक के पास लाभ को कोई पद नहीं था। न ही कोई बंगला या गाड़ी मिली थी और न ही उन्हें किसी तरह की कोई सैलरी मिली थी। 

यह भी पढ़ें | आप को हाईकोर्ट से मिली राहत, तुरंत उपचुनाव पर फिलहाल रोक

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अयोग्यता के मामले में चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने आप के 20 विधायक को अयोग्य करार दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता का कहना है कि जिस प्रकार से यह फैसला आया है यह कोर्ट में नहीं टिकेगा। पार्टी की ओर से इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी










संबंधित समाचार