नौतनवा में अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत, जानिये क्या हुई कार्रवाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर ज़नप्रतिनिधि ने शिकायत की लेकिन इसके बावजूद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अजीजुल्लाह खान, ग्राम प्रधान
अजीजुल्लाह खान, ग्राम प्रधान


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): नौतनवा तहसील के एक गांव में अवैध अतिक्रमण को लेकर गांव के प्रधान ने तहसील दिवस में शिकायत की। शिकायत पर पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई है। प्रधान का आरोप है कि लेखपाल सही रिपोर्ट नहीं लगाए है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ये मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलासपुर का है, जहां के ग्राम प्रधान अजीजुल्लाह खान ने जल निकासी के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत किया।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, बिजली विभाग के कर्मचारी ने शुरू किया जर्जर तार को बदलने का काम

लेखपाल पर गलत रिपोर्ट का आरोप

उनकी शिकायत है कि गांव की कई नालियां जाम है। पानी नहीं निकल पा रहा है। जिसको लेकर तहसील दिवस में शिकायत की गई। प्रधान का आरोप हैं कि शिकायत पत्र पर लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी और लिखा कि यहां कोई अतिक्रमण नहीं है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बाप का अन्तिम संस्कार कर हाथ में तीर लेकर डीएम के पास पहुंचा बेटा

एसडीएम का बयान

इस मामले में SDM नौतनवा नवीन कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मामले की जांच करवाने की बात की है। 










संबंधित समाचार