

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नगर पंचायत आनंदनगर में सराहनीय पहल की जा रही है। इस दौरान सभी से घर में रहने की अपील की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः कोरोना वायरस के कारण सारी जगहों को साफ किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जनपद महराजगंज के नगर पंचायत आनंदनगर में भी एक सराहनीय पहल की जा रही है।
शुक्रवार को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए नगर पंचायत आनंदनगर को सैनेटाइज किया जा रहा है। जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।
इस दौरान नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी पूरे नगर को सैनेटाइज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
बता दें कि डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के घुघुली, पुरैना, सिसवा, बन्दीढ़ाला, कटहरी, चिउटहां, हेवती, सबया, निचलौल, बहुआर, पनियरा, परतावल, ठूठीबारी, रतनपुर, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई, समरधीरा, पुरंदरपुर, बृजमनगंज, लेहड़ा, फरेन्दा, धानी, मुजुरी, खुटहां, पकड़ी आदि इलाकों में पुलिस की पूरी सख्ती है।