5 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने पर मुसीबत में फंसे राजपाल यादव
दिल्ली की कडकडूमा कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार दिया है, सजा का ऐलान 23 अप्रैल को होगा। पूरी खबर..
नई दिल्ली: दिल्ली की कडकडूमा कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार दिया है। धोखाधड़ी के इस मामले में दोषियों को सजा का ऐलान 23 अप्रैल को हो सकता है।
राजपाल यादव पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म 'अता पता लापता' बनाई थी। इस फिल्म के निर्माण के लिए राजपाल ने दिल्ली के बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये का उधार लिया था। उन्होंने यह पैसा फिल्म रिलीज होने के बाद भी वापस नहीं किया।
यह भी पढ़ें |
धोखाधड़ी के केस में पोंजी कंपनी के प्रबंधक को कोर्ट ने सुनाई ये बड़ी सजा
इस मामले में उन्हें कई समन भेजे गए, लेकिन राजपाल कोर्ट में नहीं पहुंचे। इसी मामले के चलते इस व्यापारी ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।इस मामले में राजपाल के साथ उनकी पत्नी को भी दोषी माना है।
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने साल-2013 में राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा था।
यह भी पढ़ें |
भारतीय मूल के इंजीनियर निषाद ने क्रिप्टो एक्सचेंज धोखाधड़ी का दोषी करार, जानिए क्या है मामला