Cold Wave In Kashmir: कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, श्रीनगर में सबसे सर्द रात रही

डीएन ब्यूरो

कश्मीर में शीतलहर जैसी स्थिति जारी रहने के बीच श्रीनगर में रविवार को इस मौसम की सबसे सर्द रात रही और घाटी के कई हिस्सों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रीनगर में सबसे सर्द रात रही
श्रीनगर में सबसे सर्द रात रही


श्रीनगर: कश्मीर में शीतलहर जैसी स्थिति जारी रहने के बीच श्रीनगर में रविवार को इस मौसम की सबसे सर्द रात रही और घाटी के कई हिस्सों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम था।

उन्होंने बताया कि बीती रात शहर में मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात थी। कश्मीर में श्रीनगर सबसे ठंडा स्थान भी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में शामिल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि बारामूला जिले में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा शुक्रवार रात की तरह ही शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार का जीगुंड में पारा शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि 16 दिसंबर तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। उसने रात के तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है।










संबंधित समाचार