CM Yogi सोनभद्र दौरे पर पहुंचेंगे थोड़ी देर में, जानिये खास तैयारियां और पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

आज सीएम योगी सोनभद्र दौरे पर जाएंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए उनका डे प्लान।

सीएम योगी करेंगे सोनभद्र का दौरा
सीएम योगी करेंगे सोनभद्र का दौरा


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जिले का दौरा करेंगे। सीएम योगी का यह दौरा प्रशासनिक और जनहित कार्यों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह लगभग दो घंटे तक जनपद में रहेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

सोनभद्र दौरे पर जाएंगे सीएम योगी

यह भी पढ़ें | यूपी की कानून-व्यवस्था में कितना हुआ सुधार और कितना आया निवेश, पढ़ें यहां

सीएम योगी आज दोपहर 1:35 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रॉबर्ट्सगंज के हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद, वह सड़क मार्ग से रॉबर्ट्सगंज स्थित डाइट परिसर में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ में दोपहर 1:45 से 2:45 तक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह खिलाड़ियों और आयोजकों से मुलाकात करेंगे और खेलकूद के प्रति राज्य सरकार की नीतियों का समर्थन करेंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से दोपहर 2:50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दोपहर 2:50 से 3:10 तक चलेगी, जिसमें वह विभिन्न विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें | Accident in Sonbhadra: UP में नही थम रहा तेज रफ्तार का कहर, जानिये कैसे ट्रक बना बच्ची के लिए काल

सीएम योगी का यह दौरा राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से है। इसके बाद, वह 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे।

सोनभद्र के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जनहित कार्यों में तेजी आने की संभावना है, और स्थानीय जनता को राज्य सरकार के विकास कार्यों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ मिलेगा।
 










संबंधित समाचार