सीएम योगी ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गंगा में लगाई पुण्‍य की डुबकी

डीएन ब्यूरो

देशभर में आज बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा में लगाई पुण्‍य की डुबकी। पढे़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ


प्रयागराज: बसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर में तीन बजे स्नान से घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ स्नान का सिलसिला शुरू हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड लगातार संगम की ओर जा रही है। बसंत पंचमी के स्‍नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है। 

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयागराज के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालुओं के साथ संगम स्नान करके देश और प्रदेश में सुख शांति की कामना की। उनके साथ में कई वरिष्ठ मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और साथ ही साथ साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया। 

संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा आरती की और पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का पर्व मनाया। इसके बाद बाद संगम तट पर गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए पंतग और गुब्‍बारे उडाए।
 










संबंधित समाचार