सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर की मूर्तियों में की प्राण प्रतिष्ठा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीकाली माता मंदिर में मां काली, गणेश एवं भैरव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीकाली माता मंदिर में मां काली, गणेश एवं भैरव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंदिर परिसर में गोशाला के पास श्रीकाली माता मंदिर में मां काली, प्रभु गणेश व कालभैरव जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विगत सात दिन से धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज वैदिक विधि विधान से तीनों देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण कराया।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की मौजूदगी में मठ पुरोहित आचार्य रामानुज वैदिक रोहित मिश्र समेत 13 पुरोहितों ने आनुष्ठानिक कार्यक्रम पूर्ण कराए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद ब्राह्मण एवं साधु भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
सीएम योगी ने इसके अलावा गुरूवार को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिये गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये निर्देशित भी किया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: धमकी भरी कॉल के बाद गोरखनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा, अलर्ट जारी, जानिये पूरा मामला