Kanpur Metro: सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी, जानिये कबसे मिलेगी मेट्रो की सुविधा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानिये इस मौके पर क्या बोले सीएम योगी और कबसे मिलेगी मेट्रो सुविधा

कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन के सीएम मोदी व अन्य लोग
कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन के सीएम मोदी व अन्य लोग


कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बहुप्रतिक्षित कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रायल रन IIT कानपुर से मोतीझील के बीच किया गया। यह कुल 9 किलोमीटर का रन है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आगामी 4-6 सप्ताह में पीएम मोदी के कर-कमलों से मेट्रो की सुविधा कानपुर वासियों को दे सकें। 

कानपुर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की शुरुआत करते के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कानपुर मेट्रो के कार्य का शुभारंभ 15 नवंबर 2019 को हुआ था। विगत 19 महीनों से कोरोना की चुनौती के बावजूद ने यह उपलब्धि हासिल की है। कानपुर अब मेट्रो सिटी हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से एक बेहतरीन सुविधा कानपुर-वासियों को बहुत शीघ्र प्राप्त होने वाली है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर एवं मां गंगा के तट पर स्थित कानपुर में मेट्रो ट्रायल के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आज कानपुर में मेट्रो ट्रायल रन अपने निर्धारित समय से पहले प्रारंभ हो रहा है। इस अत्याधुनिक मेट्रो का IIT कानपुर से मोतीझील तक, लगभग 09 किलोमीटर का रन होगा। 

उन्होंने कहा कि इससे कानपुरवासियों को ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होने के साथ यहां के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। यह मेट्रो परियोजना केंद्र और द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है। 










संबंधित समाचार