सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर दिया जवाब, कहा- यूपी में अपराधियों के दिन नपने वाले हैं..

उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के विशेष सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा जहां अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसा तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका जवाब दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2017, 6:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ती कानून व्यवस्था  पर सदन को आश्वासन दिया है कि राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा और उनसे निर्ममता से निपटा जाएगा।

 

सीएम योगी कहा कि अपराधियों की पुरानी आदतें जल्दी छूटने वाली नहीं है लेकिन अपराधी यूपी में अपना भविष्य खुद तय कर लें। सीएम योगी ने कहा कि सूबे में किसी भी बेगुनाह, किसान या व्यापारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

सदन में यूपी की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने 10-10 सालों तक प्रदेश में शासन किया है वो लोग हमसे दो महीने का लेखा जोखा मांग रहे हैं।

 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन में मथुरा मामले को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा था। अखिलेश यादव ने मथुरा मामले पर कहा था कि यह सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पिछड़ गई है।

Published : 

No related posts found.