खरगे की हत्या की साजिश के आरोप में सीएम ने दिया जांच का आश्वासन

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की कथित साजिश से संबंधित ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)


हुब्बल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की कथित साजिश से संबंधित ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

बोम्मई ने यहां पत्रकारों कहा, ‘‘मैं ऑडियो के बारे में नहीं जानता। इसकी जांच की जाएगी। हम इसे गंभीरता से लेंगे और इसकी जांच कराएंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कलबुर्गी जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की एक कथित ऑडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें वह कन्नड़ में कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह ‘खरगे, उनकी पत्नी और बच्चों’ का सफाया कर देंगे।

हालांकि, राठौड़ ने सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है। वे कोई फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं। कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है।”










संबंधित समाचार