उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई गांवों में घुसा पानी, 1 की मौत
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद बादल फट गया है। बादल फटने से सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। पूरी खबर..

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में सोमवार सुबह भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने के बाद आससाप के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। इसके साथ ही कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है।
वहीं सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और मुनस्यारी बाजार पानी से जलमग्न हो गया। बादल फटने से सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। पानी के दबाव से प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग भयभीत हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुआ भूस्खलन, डरा देने वाली तस्वीरें आई सामने
मदकोट क्षेत्र में गैला गांव में लगातार बारिश के दौरान भारी भूस्खलन हुआ। भुस्खलन के दौरान मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है।
भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर के पास बंद हो गया है इसके साथ ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल, 5 लोग मलबे में दबे, 2 का शव बरामद