फरेंदा थाने के पास गुमटी तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

फरेंदा में थाने के चांद कदम दूरी पर गुमटी का ताला तोड़ कर चोरी हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाइपास पर शनिवार को चोरों ने गुमटी में चोरी किया। फरेंदा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी होने से पुलिसिया गस्त पर सवाल उठ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरेंदा के वार्ड नंबर16 लक्ष्मीबाई नगर निवासी राजेंद्र उत्तरी बाईपास पर सिलाई की दुकान गुमटी में करते हैं।
शनिवार की रात में गेहूं कटवानें के लिए घर चले गए।

उसी रात दुकान को तोड़ कर चोरों ने 15 सेट कपड़ा व एक सिलाई मशीन उठा ले गए। रविवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सामान व सिलाई मशीन गायब है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।