Crime in Haryana: 10वीं कक्षा के छात्र ने सहपाठी की चाकू घोंपकर की हत्या

हरियाणा के जींद जिले में स्थित एक स्कूल के छात्रावास में सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की उसके ही सहपाठी ने कथित रूप से चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा के जींद जिले में स्थित एक स्कूल के छात्रावास में सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की उसके ही सहपाठी ने कथित रूप से चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में खौफनाक हत्याकांड, दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गांव हैबतपुर स्थित एक स्कूल में गांव निर्जन निवासी रवि (15) का सोमवार देर शाम अपने एक सहपाठी से झगड़ा हो गया और इस दौरान लड़के ने रवि के गले पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायल रवि को नागरिक अस्पताल ले लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: शराब के झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या 

सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी रविंद्र ढांडा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 13 February 2024, 2:06 PM IST

Advertisement
Advertisement