Crime in Haryana: फरीदाबाद में खौफनाक हत्याकांड, दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या

हरियाणा में फरीदाबाद जिले के एक गांव में दो लोगों ने एक दुकानदार की कथित तौर पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2024, 11:30 AM IST
google-preferred

फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद जिले के एक गांव में दो लोगों ने एक दुकानदार की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को झाड़सेंटली गांव में हुई और मरने वाले की पहचान इंद्रजीत (33) के तौर पर की गयी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंद्रजीत के भाई ने इस मामले में गांव के ही नितेश और मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया वारदात के बाद इंद्रजीत को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ₹350 के लिए 100 बार चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव के सामने कातिल का डांस, जानिये पूरी डरावनी वारदात

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में भादसं की धारा 302 (हत्या), धारा 34 (सामान्य इरादा), धारा 506 (आपराधिक धमकी) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Published : 
  • 9 February 2024, 11:30 AM IST

Advertisement
Advertisement