'बुलडोजर न्याय अस्वीकार्य', जानिये ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए क्या-क्या बोले सीजेआई समेत तीन जजों की बेंच

डीएन ब्यूरो

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन देश को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CJI डी वाई चंद्रचूड़ का आखिरी जजमैंट
CJI डी वाई चंद्रचूड़ का आखिरी जजमैंट


नई दिल्ली: देश के जानेमाने न्यायविद और 50वें सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अपने पद से रिटायर हो गए हैं। लेकिन रिटायर्ड होने से पहले और अपने कार्यकाल के आखिरी दिन उन्होंने एक ऐतिहासिक फैसला देश के नाम किया, जो देश के लिए एक नजीर बन गई।

बता दें कि डीवाई चंद्रचूड की अगुवाई वाले मामले में फैसले को लेकर देश विदेश के लोगों की नजरें उन पर टिकी होती है। उनके कार्यकाल के आखिरी दिन भी देश की नजरें उन पर टिकी रही। उन्होंने अपने अंतिम फैसले से सीजेआई पद की गरिमा को और बढ़ा दिया। 

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने अवैध बुलडोजर एक्शन को लेकर फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच का कहना था कि कानून के शासन के तहत बुलडोजर न्याय बिल्कुल अस्वीकार्य है। अगर इसे अनुमति दी गई तो अनुच्छेद 300ए के तहत संपत्ति के अधिकार की संवैधानिक मान्यता एक डेड लेटर बनकर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें | बुलडोजर आतंक के शिकार लोगों में जगी उम्मीद की किरण, देशभर से फोन आ रहे हैं मनोज टिबड़ेवाल आकाश के पास

सीजेआई ने अपने जजमेंट में कहा कि बुलडोजर के माध्यम से न्याय, न्यायशास्त्र की किसी भी सभ्य प्रणाली के लिए ठीक नहीं है। यह गंभीर खतरा है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अवैध अतिक्रमणों या अवैध निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई करने से पहले राज्य को कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। कानून के शासन के तहत बुलडोजर न्याय बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह एक लोकतांत्रिक देश की व्यवस्था पर प्रहार है। 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के महाराजगंज में हुए बुलडोजर एक्शन पर अपना फैसला सुनाया था। इस दौरान शीर्ष अदालत ने योगी सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने यूपी सरकार को मुआवजा देने का भी आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें | मनोज टिबड़ेवाल आकाश Google पर छाये, बुलडोजर एक्शन में खोजा रहा है सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

गौरतलब है कि देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई हुई। जिसमें यूपी के महराजगंज स्थित उनके पैतृक घर को यूपी मिशनरी ने अवैध तरीके से ढहा दिया था। 

आज रिटायर हो जाएंगे CJI डीवाई चंद्रचूड़

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो जाएंगे. 9 नवंबर 2022 को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण किया था। जस्टिस संजीव खन्ना भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे।
 










संबंधित समाचार