CISF Recruitment: सीआईएसएफ में कांस्टेबल-ड्राइवर के पदों पर जॉब, 10वीं पास के लिए मौका

अर्ध सैनिक बल में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल, ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 4 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1124 पदों को भरना है, जिसमें कांस्टेबल/ड्राइवर के लिए 845 पद और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर के लिए 279 रिक्तियां हैं।

पात्रता मानदंड
•    शैक्षिक योग्यता अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। 
•    ड्राइविंग लाइसेंस: एक वैध भारी मोटर वाहन (एचएमवी) या हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस और गियर के साथ मोटरसाइकिल चलाने की क्षमता।

आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आपक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सीआईएसएफ कांस्टेबल/ड्राइवर 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 
•    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
•    वेबसाइट के होम पेज पर “नए अपडेट्स” के लिंक पर क्लिक करें।
•    अगले पेज पर, “CISF Constable Driver Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
•    अब आवश्यक विवरणों के साथ पंजीकरण करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
•    अंत में आवेदन पत्र भमा कर दें और इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: