महराजगंज वासियों के लिये अच्छी खबर: चिउरहा-बागापार मार्ग होगा दुरुस्त, सदर विधायक ने किया शुभारंभ, जानें खास बातें

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में लम्बे समय से खराब पड़े चिउरहा-बागापार मार्ग की अब कायापलट होने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सदर विधायक ने भूमि पूजन कर किया शुभारंभ
सदर विधायक ने भूमि पूजन कर किया शुभारंभ


महराजगंज: लम्बे समय से खराब पड़े चिउरहा-बागापार मार्ग की सूरत अब जल्द ही बदलने वाली है। लगभग 10 किमी लंबे इस सड़क की हालत कई वर्षो से खस्ता पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की मांग थी कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत हो ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सड़क के चौड़ीकरण व निर्माण के लिए धन अवमुक्त करवा दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को बागापार तिराहे पर भूमि पूजन व शिलान्यास करके सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। भूमिपूजन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि बागापार-चिरउहा मार्ग की दूरी 10 किमी है जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। जिसके लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक से सड़क निर्माण को लेकर मांग किया था।

ग्रामीणों की बातों को गम्भीरता से लेते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सड़क के चौड़ीकरण व निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़ें | महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

जिसपर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए लोक निर्माण विभाग महराजगंज को 18.91 लाख रुपये अवमुक्त कराया है। जिसके बाद शनिवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बागापार तिराहे पर आचार्य उदयभान पाण्डेय व मदन मोहन उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन व शिलान्यास कर सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया।

इस दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग इंजी कुणाल यादव, जे ई डी एन सिंह व योगेश तिवारी, बीरेंद्र लोहिया, नरेन्द्र शुक्ल, ग्राम प्रधान बागापार विवेक प्रताप सिंह, दीपक सरकार, मानवेंद्र शुक्ल, उमेश चन्द मिश्र, रविन्द्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार