चित्रकूट की बदलेगी तस्वीर, सरकार ने तैयार किया ये खास प्लान, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट के लिए खास प्लानिंग तैयार की है। सरकार ने फैसला लिया है कि यहां पर ईको-टूरिज्म थीम पार्क बनाया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश का चित्रकूट जिला रामायण सर्किट का एक प्रमुख स्थल है। अब धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक पर्यटन के क्षेत्र में एक नया केंद्र बनने जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार, यूपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने रानीपुर टाइगर रिजर्व के निकट एक ईको-टूरिज्म थीम पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इस पार्क का निर्माण सात एकड़ के क्षेत्र में किया जाएगा और इसके लिए 11.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 5 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
आधुनिक सुविधाओं से लैस ईको-लॉज और प्राक्रतिक सौंदर्य
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस पार्क का निर्माण प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है। पार्क में पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाने और ईको-फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। इसके साथ ही पार्क में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक ईको लॉज भी बनाया जाएगा। जो पर्यटकों को आरामदायक आवास सुविधा प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें |
सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी
विशेष बगीचे और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद
इस पार्क में एक विशेष पौधे का बगीचा तैयार किया जाएगा। जहां पर्यटक विभिन्न प्रकार के पौधों और फूलों का अवलोकन कर सकेंगे। इसके अलावा पार्क में एक विशेष फूड कोर्ट और ईको हट का निर्माण भी किया जाएगा। जहां स्थानीय और प्रसिद्ध व्यंजन उपलब्ध होंगे। इन सुविधाओं के माध्यम से यह पार्क पर्यटकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनेगा।
जलाशय, हरियाली और बच्चों के लिए प्ले एरिया
पार्क के अंदर सुंदर जलाशय बनाया जाएगा, जो पर्यटकों को शांतिपूर्ण वातावरण में बैठने और प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही पार्क में हरियाली से घिरा एक केंद्रीय लॉन भी होगा। जो पर्यटकों को शांति और सुकून का अहसास कराएगा। बच्चों के लिए एक प्ले एरिया भी बनाया जाएगा। जहां वे खेल-खेल में समय बिता सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Mosque: फतेहपुर में मस्जिद ध्वस्तीकरण पर प्रशासन ने कही ये बड़ी बातें
तितली उद्यान और रॉक गार्डन
इस पार्क का सबसे आकर्षक हिस्सा होगा तितली उद्यान, जहां विभिन्न प्रजातियों की तितलियों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, एक अद्भुत रॉक गार्डन भी पार्क का हिस्सा होगा। जिसे प्राकृतिक चट्टानों से सजाया जाएगा। यह गार्डन अपनी अनोखी संरचना और आकर्षक दृश्य के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
प्राकृतिक ट्रेल्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पार्क में एक नेचर ट्रेल, बांस उद्यान और पैदल भ्रमण के लिए विशेष ट्रैक बनाए जाएंगे। जो प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे। इसके अलावा पार्क में सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए एक अत्याधुनिक एंफीथिएटर भी बनाया जाएगा।