

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहिया में रोहिन नदी में नहाते समय पैर फिसलने से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहिया निवासी कतवारू पुत्र स्व. भारतवर्षी का छह वर्षीय पोता अरूण पुत्र रामप्रसाद रोहिन नदी में नहाने गया था।
अचानक इसका पैर फिसल गया और वह डूबकर गहराई में चला गया।
मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फरेंदा अंकित सिंह ने बताया कि नदी में डूबने से अरूण की मौत हुई है।
शव को परिजनों की रजामंदी पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।