एटा: बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली, अभिभावकों को किया जागरूक

डीएन ब्यूरो

परिषदीय स्कूलों में अब निजी स्कूलों की तरह की व्यवस्थाएं करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके लिए कई नए निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके तहत अब बच्चों के लिए मीड डे मील, जूतें, यूनिफोर्म और किताबों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही टीचर भी अब नए ड्रेस कोड का पालन करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..



एटा: बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए जारी किए गए निर्देशों के बाद उपजिलाधिकारी अलीगंज पी एल मौर्य ने बी आर सी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह और सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के साथ मीटिंग की। जिसमें कई नए निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: सरकारी काम से लखनऊ जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत

ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने की के लिए रैली निकाली गई। अलीगंज नगर में स्कूल के  बच्चों ने 2 किलोमीटर लम्बी स्कूल चलो रैली निकाली। जिसके तहत अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना के अनुसार रैली निकाली गई। इसके साथ ही लोगों से ये अपील की गई है कि स्कूल की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें।










संबंधित समाचार