राजस्थान में अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म, तीन डॉक्टर सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

राजस्थान में जयपुर के कांवटिया अस्पताल में एक महिला को भर्ती होने नहीं दिया, जिसके कारण महिला को मजबूरन अस्पताल के बाहर ही बच्चे को देना पड़ा जन्म। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कि पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2024, 2:10 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जयपुर के कांवटिया अस्पताल वालों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद लाचार महिला के मजबूरन अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जयपुर के कांवटिया अस्पताल में बुधवार को एक गर्भवती महिला को अस्पताल वालों ने भर्ती नहीं होने दिया। जिसके बाद महिला अस्पताल से बाहर आ गई। काफी समय तक कोशिश करने पर भी जब वह भर्ती नो हो सकी तो महिला को मजबूरन अस्पताल के गेट पर ही अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा।

राजस्थान सरकार ने गर्भवती महिला का खुले में प्रसव होने के मामले में जयपुर के सरकारी कावंटिया अस्पताल के तीन रेजीडेंट चिकित्सकों को बृहस्पतिवार को कर दिया है। 

इसके साथ ही मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Published :