AMU में शाकाहारी छात्रों के सामने परोसे गये चिकन मोमोज, मचा बवाल

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोसने पर विवाद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2024, 2:17 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले में 21 सितंबर की रात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के विधि विभाग में आयोजित फ्रेशर पार्टी (Fresher Party) में शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोसने पर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय (Proctor Office) में दर्ज करा दी है। 

आस्था पर आघात पहुंचाने का आरोप 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विधि विभाग परिसर (Law Department Complex) में सीनियर विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में पार्टी रखी थी। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों का सीनियर विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया। पार्टी में शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोस दिया गया, जिसे देखकर छात्र भड़क उठे। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद आक्रोशित कई छात्र प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने आस्था पर आघात पहुंचाने का आरोप लगाया। 

कार्यवाहक प्रॉक्टर का बयान
कार्यवाहक प्रॉक्टर प्रो. हशमत अली (Hashmat Ali) ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों के लिए शाकाहार और मांसाहार के स्टॉल लगाए गए थे। इसकी व्यवस्था प्रबंधन विभाग की तरफ से की गई थी, जिसका प्रॉक्टोरियल टीम ने मुआयना भी किया था। जलपान के दौरान शाकाहारी छात्रों के सामने चिकन मोमोज परोसा गया, जिसकी शिकायत छात्रों ने की है। छात्रों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।