Chhattisgarh: नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस के शासकीय वाहन उड़ाने की कोशिश की, बाल – बाल बचे थाना प्रभारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है तथा उसमें सवार थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक सुरक्षित हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है तथा उसमें सवार थाना प्रभारी आकाश मसीह और प्रधान आरक्षक संजय सुरक्षित हैं।

Published : 
  • 15 May 2024, 12:05 PM IST

Advertisement
Advertisement