छत्तीसगढ़: नारायणपुर-बीजापुर जिला सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलीयों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर जिला सीमा पर सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: नारायणपुर-बीजापुर जिला सीमा पर सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। जानकारी के अनुसार इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक बीते पांच महीनों में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब सुरक्षाबलों की टीम एसटीएफ के साथ एक नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ सुबह उस वक्त हुई जब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। एसटीएफ के जवान सुरक्षा बलों के उस संयुक्त दस्ते का हिस्सा थे, जिसने गुरुवार को बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर पल्लेवाया-हंदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मी अपने बेस पर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने एसटीएफ की गश्ती टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसी दौरान एक नक्सली मारा गया।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से 'वर्दी' पहने एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 मई को शुरू किए गए इस ऑपरेशन में कुल मिलाकर 8 नक्सली मारे गए हैं।

अधिकारीके मुताबिक ताजा एनकाउंटर के साथ, राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं।

Published : 
  • 24 May 2024, 1:58 PM IST

Advertisement
Advertisement