Chhattisgarh: कांकेर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,ए के-47 राइफल बरामद

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से ए के-47 राइफल बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांकेर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कांकेर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से ए के-47 राइफल बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में कुछ नक्सलियों के मारे जाने या उनके घायल होने की संभावना जताई है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांदे थाना क्षेत्र में पनावर गांव के समीप आज दोपहर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था और जब यह दल पनावर गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक ए के-47 राइफल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। उनके अनुसार इलाके में छानबीन की जा रही है।

बांदे गांव अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में है। इससे पहले सोमवार को अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से दो मतदान कर्मी और एक बीएसएफ जवान घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई थी जब सुरक्षाबलों के साथ मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया था।










संबंधित समाचार