Chhattisgarh Encounter: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गढ़चिरौली: छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती इलाके भामरागढ़ तहसील बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल की ओर नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भेजा गया है। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का आशंका है। दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग जारी है। महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के मद्देनजर मुठभेड़ को अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
KBC के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, कंटेस्टेंट ने बीग बी से की ये अपील