Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड सरकार 'चार धाम यात्रा' को सुगम बनाने के लिए करेगी ये नई व्यवस्था
उत्तराखंड सरकार 'चार धाम यात्रा' की तैयारियां कर दी हैं, जिसके लिए सरकार नई व्यवस्था करेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा कर दी है। वहीं सरकार इस साल होने वाली चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर कर रही हैं।
पिछले साल चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए सरकार इस साल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए नए इंतजाम करने वाली है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दिया तोहफा ,बढ़ाई गन्ने की एसएपी
अधिकारियों ने कहा कि हर साल गढ़वाल हिमालय में होने वाली प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थलों में से एक चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए जाएंगे।
राज्य के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि, "चार धाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की व्यवस्था की जा रही है। इस साल श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था भी लागू की जाएगी। इसमें पंजीकरण से लेकर चारों धामों में दर्शन तक की अलग-अलग व्यवस्था शामिल होगी।"
यह भी पढ़ें |
UCC: उत्तराखण्ड में लिव इन में रहने वालों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नहीं करने पर होगी जेल
उन्होंने कहा कि वे भक्तों की सुविधा के लिए एक नई प्रणाली शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि, केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे और गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह खुलेंगे।