Viral Video: Delhi Metro में युवकों ने मचाया हुड़दंग, AFC गेट फांदकर किया ये कारनामा

दिल्ली मेट्रो पर कुछ लोगों के हुड़दंग मचाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग AFC गेट फांदकर जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इस घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।

CISF की जांच में क्या सामने आया?

CISF ने इस वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की रात 11:22 बजे की है। वीडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया था। उस दिन शब-ए-बारात के कारण स्टेशन पर सामान्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ थी। इसी दौरान दो मेट्रो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर आ गईं, जिससे गेट पर यात्री बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और कुछ यात्रियों ने जल्द बाहर निकलने के लिए AFC (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट को कूदकर पार किया।

DMRC ने दी आधिकारिक सफाई

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक बयान जारी किया। DMRC ने कहा, "कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के कारण अस्थायी रूप से भीड़ बढ़ गई थी, लेकिन स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई और कुछ ही पलों में सामान्य हो गई।"

DMRC ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़भाड़ की यह स्थिति अस्थायी थी और जल्द ही स्टेशन पर व्यवस्थाएं सामान्य कर दी गईं।

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

हालांकि DMRC और CISF ने इस घटना पर सफाई दे दी है, लेकिन यह मामला दिल्ली मेट्रो में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े करता है। त्योहारों या विशेष अवसरों पर मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ना आम बात है, लेकिन ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अव्यवस्था से बचना एक बड़ी चुनौती है।

अब देखना होगा कि DMRC और CISF इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में क्या कदम उठाते हैं।