Weather Update: फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

दिन-ब- दिन मौसम बदलता जा रहा है। अब गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर से सर्दी का कहर लौट रहा है। कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिर से बदल रहा मौसम का मिजाज (फाइल फोटो)
फिर से बदल रहा मौसम का मिजाज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः फरवरी महीना खत्म होने वाला है इस बीच एक बार मौसम फिर से पलट रहा है। जहां एक ओर लोग खिली धूप का मजा ले रहे हैं वहीं एक बार फिर से ठंड परेशान करने के लिए वापस आ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टीव रह सकता है। जिसकी वजह से एक बार फिर से ठंड बढ़ने वाली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की आशंका बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना से अति घना और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में अलग अलग स्थानों पर कोहरा छाने का अनुमान जताया है। अगले 25 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान में बर्फबारी और मुजफ्फराबाद, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण कोंकण, गोवा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु,पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप और कर्नाटक में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी के अनुमान लगाया जा रहा है।

27 से 28 फरवरी तक जनपद में कहीं-कहीं पर 2-3 सेमी बारिश और 20-30 सेमी तक बर्फबारी होने होने की भी संभावना जताई गई है।










संबंधित समाचार