Chandoli: चंदौली में सड़क पर उतरे डॉक्टर, इंसाफ की मांग के लगाए नारे

डीएन ब्यूरो

यूपी के चंदौली में शनिवार को बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स भी प्रदर्शन में उतर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स लामबंद
बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स लामबंद


चंदौली: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हैवानियत और हत्या का मामला राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। देशभर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन के साथ ही इंसाफ की मांग बुलंद कर रहें हैं। इसी क्रम में चंदौली बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स, ट्रेनी डॉक्टर्स ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जस्टिस और सेफ्टी को लेकर नारे लगाए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स टीम ने घटना की निंदा के साथ ही दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | Doctors Strike in UP: मऊ के डॉक्टर भी हड़ताल पर

चंदौली में डाक्टर एकजुट

जानकारी के अनुसार  उन्होंने बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। इतने बड़े नृशंस हत्याकांड और रेप के मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाना इसका परिचायक है। अब हर महिला डाक्टर को रात में कार्य करने में भय सताएगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की।

डाक्टरों ने लगाए नारे 

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर और डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें | जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम

जेआर और एसआर ने बताया कि कोलकाता में लेडी डाक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में IMA  के आह्वान पर हम राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ में है।

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद से बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों में भारी आक्रोश है।  उन्होंने  दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार