Chandigarh University MMS Case: तीन आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, SIT करेगी जांच, 2 हास्टल वार्डन सस्पेंड, जानिये ये बड़े अपडेट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस केस में तीन आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। दो हास्टल वार्डन सस्पेंड कर दी गईं है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अब तक अपडेट
चंडीगढ़: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कथित तौर नहाते हुई छात्राओं के वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है। मामले की जांच के लिये पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया है। एसआईटी में सभी महिला शामिल हैं। में तीन आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है जबकि यूनिवर्सिटी की दो हास्टल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है।
एमएमएस कांड की जांच के लिये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी का नेतृत्व आइपीएस गुरप्रीत कौर दियो करेंगी। टीम में तीनों सदस्य महिला हैं।
यह भी पढ़ें |
Mohali Blast: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय पर विस्फोट को लेकर जानिये ये अपडेट
इस मामले में हिमाचल से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी छात्रा को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। हिमाचल से गिरफ्तार दोनों युवकों के फोन व इलेक्ट्रानिक उपकरणों को जब्त कर दिया गया है। सभी के मोबाइल व अन्य उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जाएगी। तीनों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपित हिमाचल के रहने वाले हैं। वहीं, घटना के बाद स्टूडेंट आंदोलित हैं। गत देर रात भी स्टूडेंट ने प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबा रहा है और सच को छिपा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Punjab:मोहाली की थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग,कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 24 सितंबर तक शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया है। इसके बाद गर्ल्स हास्टल में रहने वाली छात्राएं धीरे-धीरे अपने घरों को जाने लगी हैं।