चंदौली: दो शूटर गिरफ्तार, चार दिन पहले स्टेशन मास्टर को मारी थी गोली
चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर में स्टेशन मास्टर के ऊपर चलाए गए गोली कांड का स्वाट- सर्विलांस व पुलिस टीम ने पर्दाफाश कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: (Chandauli) जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर में स्टेशन मास्टर (Station master) के ऊपर चलाए गए गोली कांड (Shootout) का स्वाट-सर्विलांस व पुलिस टीम (Police Team) ने पर्दाफाश कर दिया है।
गोलीकांड के दोनो शूटर गिरफ्तार
संयुक्त टीम ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली से गोलीकांड के दोनो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे की मिर्जापुर जिला के अदलहाट के रहने वाले रमेश केसरी की स्टेशन पर चाय पानी की दुकान है। रमेश केसरी ने जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर वीरेंद्र वर्मा निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को अपनी दुकान चलाने के लिए स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकवाने के लिए कहता था।
यह भी पढ़ें |
चंदौली: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आभूषण बरामद
बदले के लिए करवाया मर्डर
मना करने पर रमेश केसरी ने चार दिन पहले अपने जानने वाले दो शूटरों को बुलाकर ड्यूटी से जाते समय स्टेशन मास्टर को हमीदपुर समीप गोली मार दी। स्टेशन मास्टर वाराणसी में इलाजरत है। मुख्य साजिशकर्ता रमेश केसरी को कल यानी शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Baba Siddique Murder: तीसरा शूटर गिरफ्तार, लोरेंस कनेक्शन की जांच
फरार चल रहे दोनो शूटरों को आज स्वाट-सर्विलांस व थाना मुगलसाय पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शूटरों के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार शूटर कृष्ण कुमार मौर्य निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कॉलोनी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली तथा मनीष सिंह निवासी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर बताया जा रहा है।