Barabanki News: डॉ राम बहादुर मिश्र को मिला शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा स्मृति सम्मान
शिक्षाविद डॉ बलराम वर्मा की जयंती पर वीणा सुधाकर ओझा स्नातकोत्तर महाविद्यालय भयारा रोड मसौली में आयोजित समारोह अवधी विद्वान डॉ राम बहादुर मिश्रा को प्रथम डॉ बलराम वर्मा स्मृति सम्मान स्वरूप 5100 रुपये की नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र प्रदान किया गया।