चंदौली: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आभूषण बरामद

चंदौली जनपद की थाना अलीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी का आतंक फैलाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है, वही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

चंदौली: (Chandauli) जनपद की थाना अलीनगर (Alinagar) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी का आतंक फैलाने वाले एक शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है, वही दो बाल अपचारियों (Minor) को निरुद्ध (Case) किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार की चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के एक बंद घर में पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में रखे आभूषण की चोरी करे थे। चोरी को लेकर थाना अलीनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस ने मुकदमा जांच शुरु की और सबूतो के आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया हैं। वही दो बालअपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने बताया की चोर चोरी के आभूषण का बटवारा करने वाले थे की पकड़ लिए गए हैं। चोरी का खुलासा पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने अलीनगर थाना परिसर में किया है। पकड़ा गए चोर सोनू सोनकर निवासी दामोदर दास पोखरा थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो बालअपचारी को निरुद्ध कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।