Chandauli: सिलेंडर में लगी आग से मेले में मची भगदड़, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ऐसे पाया काबू

चंदौली मुख्यालय स्थित नए सरकार की कुटिया के पास लगे मेले में बीती रात नौ बजे उस वक्त भगदड़ मच गया, जब एक दुकान के सिलेंडर में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 July 2024, 9:13 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: चंदौली मुख्यालय स्थित नए सरकार की कुटिया के पास लगे मेले में बीती रात नौ बजे उस वक्त भगदड़ मच गया, जब एक दुकान के सिलेंडर में आग लग गई। दुकान में आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग उधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते दो चार दुकान उसके जद में आ गए। 

मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मुख्यालय पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर हर वर्ष की भांति नए सरकार के कुटिया के समीप मेले का आयोजन होता है। इसी दौरान मेले में लगे चाऊमीन के दुकान पर रखे सिलेंडर में रविवार की रात लगभग 9 बजे अचानक आग लग गई। वह देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इस बाबत क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि किसी दुकानदार ने अंडे व चाउमीन का दुकान लगाया था, जिसका गैस का पाइप पुराना था। पाइप में लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। इसे फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझा दिया गया है। इस दौरान कोई घटना नहीं हुई।

Published : 
  • 22 July 2024, 9:13 AM IST

Advertisement
Advertisement