Chakrata Accident: चकराता में खाईं में गिरी पर्यटकों से भरी कार, बच्चों सहित 8 लोग घायल
देहरादून से चकराता घूमने आए पर्यटकों की स्विफ्ट कार लोखंडी से आगे देववन के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चकराता: देहरादून के चकराता में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में हरियाणा के चार बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। कार खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। सभी लोगों को चोट आई है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि घटना देर रात की है। यमुनानगर हरियाणा से आठ लोग अल्टो से चकराता पहुंचे थे। उनकी कार सड़क से करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। किसी ने वाहन गिरने की सूचना एसडीआरएफ को दी। टीम ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल
घायलों के नाम
1. माधव (7)
2. कशिश (4 माह)
3. अवव्या (4 माह)
4. स्मरण (15)
5. रजत (29)
6. ईशा (23)
7. अमित (35)
8. दिव्या (26)
यह भी पढ़ें |
Uttarkashi Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चंद सेकेंड में पलटी...