Chaitra Navratri 2021: 13 अप्रैल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना के लिए जरूरी सामग्री

डीएन ब्यूरो

चैत्र मास के महीने में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। इस साल 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। जानिए इस पूजा के लिए जरूरी सामग्री और शुभ मुहूर्त के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र‍ि की शुरूआत

इस बार चैत्र नवरात्र‍ि की शुरूआत 13 अप्रैल से हो रही है। नौ दिनों तक मां के पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा।

मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है।

कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरूआत

नवरात्रि की शुरूआत कलश स्थापना के साथ होती है। कलश स्थापना और पूजा की विशेष तैयारी की जाती है।

घटस्थापना

घटस्थापना से ही नवरात्रि की पूजा शुरू होती है। घटस्थापना का मुहूर्त प्रात: 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

पूजा शुरू करने से पहले लाल रंग के आसन का इंतजाम

लाल रंग मां दुर्गा का सबसे खास रंग माना जाता है। इसलिए पूजा शुरू करने से पहले लाल रंग के आसन का इंतजाम कर लें। आप लाल रंग के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मां के लिए सोलह श्रृंगार

इसके अलावा मां के लिए लाल चुनरी, कुमकुम, मिट्टी का पात्र, जौ, साफ की हुई मिट्टी, जल से भरा हुआ सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का कलश, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग, कपूर, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, पानी वाला नारियल, फूल माला और नवरात्रि कलश मंगा लें।








संबंधित समाचार